Header Ads

test

विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से भावनाओं को उकेरा

मारवाड़ी युवा मंच शाखा पीलीबंगा के तत्वावधान में रविवार को कस्बे के जीनियस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में जूनियर वर्ग के तहत (कक्षा 5वीं से 8वीं) तथा सीनियर वर्ग के तहत (कक्षा 9वीं से 12वीं) के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाखा सचिव पंकज गोदारा के अनुसार प्रतियोगिता में 95 विद्यार्थियों ने विभिन्न चित्रों के माध्यम से भावनाओं को उकेरा। प्रतियोगिता के तुरंत बाद 'लोकपाल विधेयक भ्रष्टाचार को खत्म कर सकता है' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बार संघ अध्यक्ष नंदराम धारणियां, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन तथा अध्यक्षता जीनियस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के निदेशक पवन बांगड़वा ने की। निर्णायक की भूमिका का निर्वाह व्याख्याता लीलाधर वर्मा व अधिवक्ता हनीश ग्रोवर ने की। मंच संचालन पंकज खंडेलवाल व कुंदन चेतवानी ने संयुक्त रूप से किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीनियस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं के छात्र बलवंत व छात्रा मुस्कान ने प्रथम व द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालीबंगा गांव की कक्षा 9वीं की छात्रा सुखप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मारवाड़ी युवा मंच के 2 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में माहेश्वरी भवन में सम्मानित किया जाएगा। 

No comments