ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से एक की मौत
पीलीबंगा. सूरतगढ़ रोड पर रविवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई महेश कुमार ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। एएसआई घूकर सिंह ने बताया कि राकेश (40) पुत्र मोहनलाल निवासी प्रेमपुरा अपने गांव से बाइक पर पीलीबंगा की तरफ आ रहा था कि बराड़ होटल के पास सूरतगढ़ की तरफ से ही आ रही ट्रैक्टर-ट्राली के चालक हरमेल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी अमरपुरा राठान ने ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर का टायर राकेश के ऊपर से निकल गया। गंभीर अवस्था में घायल राकेश को राहगीरों की मदद से एक निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment