स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक
पीलीबंगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागाध्यक्षों की बैठक उपखंड अधिकारी होशियार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तहसीलदार नरेश जोशी, नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़, थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजकीय स्कूलों के प्रमुखों ने भाग लिया। गांधी स्टेडियम में बरसाती पानी भरा होने की वजह से इस बार समारोह का स्थल बदलकर इंदिरा गांधी मैमोरियल कालेज में निर्धारित किया गया है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रात: साढ़े 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके उपरांत विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा परेड व पीटी सहित व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत समारोह में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले सेनानियों की विधवाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा। इसके लिए उपखंड अधिकारी ने नगरपालिका प्रशासन सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की ड्यूटियां निर्धारित की गई।
Post a Comment