Header Ads

test

पानी की निकासी नहीं होने से चरमराई व्यवस्था

पीलीबंगा  |कस्बे में सोमवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश ने पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की हवा निकालकर रख दी। कस्बे के लगभग सभी मार्ग गंदे पानी निकासी की चरमराई व्यवस्था के चलते बरसाती पानी से लबालब हो गए। कस्बे के पत्रकार मार्ग पर करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे गंदे पानी के नाले की दीवार सोमवार को एक बार फिर बरसाती पानी में बह गई। कुछ समय पूर्व हुई बारिश में भी इस निर्माणाधीन नाले की दीवार बरसाती पानी में ढह गई थी। ठेकेदार का कहना है कि संबंधित कंपनी को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी नाले के निर्माण की तकनीक में फेरबदल नहीं किए जाने से बार-बार यह समस्या सामने आ रही है। बरसाती पानी के कारण निर्माणाधीन नाले की खोखली होती दीवारों से अब कस्बे के गंदे पानी की निकासी की उम्मीद करना बेमानी सी लगने लगी है। जानकारों का कहना है कि बार बार आ रही बारिश की वजह से इस नाले की गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है। सोमवार को तो बारिश के पानी में नाला पूरी तरह से डूब गया। वहीं कस्बे में बिगड़ी सफाई व गंदे पानी की निकासी व्यवस्था के चलते मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों व दोपहिया वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पालिका कार्यालय भी मंगलवार दोपहर तक बरसाती पानी में डूबा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब पालिका प्रशासन ने कस्बे के बरसाती पानी से निपटने के लिए केविटी योजना प्रारंभ करने का प्लान तैयार किया है जिस पर शीघ्र कार्य शुरू होने की संभावना है। 

No comments