Header Ads

test

पटवारी ने लगाया चार्ज नहीं देने का आरोप

पीलीबंगा. तहसीलदार नरेश जोशी द्वारा पटवारी को चार्ज देने के आदेश के बावजूद भी सिंहपुरा पटवारी द्वारा खोथांवाली के पटवारी को कार्यभार नहीं सौंपा जा रहा हैं। इससे खफा पटवारी मंगतूराम ने जिला कलेक्टर को सोमवार को ज्ञापन प्रेषित किया। मंगतूराम ने बताया कि वह 9 जून 2012 से खोथांवाली में पटवारी पद पर कार्यरत है। अवकाश के दौरान सिंहपुरा पंचायत के पटवारी रायसाहब मंडा को उसकी पंचायत खोथांवाली का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया। मंगतूराम ने बताया कि 12 जुलाई 2013 को तहसीलदार नरेश जोशी द्वारा उन्हें खोथांवाली का चार्ज सौंपने के लिए रायसाहब मंडा को आवश्यक निर्देश दिए, लेकिन आरोप है कि रायसाहब मंडा उसे चार्ज नहीं सौंप रहा हैं व खोथांवाली का रिकॉर्ड भी देने से इंकार कर रहा है। पटवारी मंगतूराम ने बताया कि उसने तहसीलदार नरेश जोशी को 18 जुलाई व 22 जुलाई को चार्ज दिलवाने के लिए पुन: निवेदन किया लेकिन अभी पटवारी रायसाहब ने उसे चार्ज नहीं सौंपा है। 

No comments