Header Ads

test

समय रहते मांगें नहीं मानी तो आंदोलन तेज करेंगे

पीलीबंगा | ब्लॉक शिक्षा खंड अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) द्वारा बीईईओ कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को धरने पर उपशाखा महिला मंत्री सुमनलता बंसल, महिला प्रतिनिधि चांदकंवर, अशोक रानी, उपशाखा प्रतिनिधि नीलम रानी गर्ग व सदस्य रश्मि माथुर धरने पर बैठीं। दोपहर बाद धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अगर समय रहते हुए संघ की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संघ क्रमिक अनशन करेगा। बिहारीलाल कड़वासरा, सुरुचि बंसल, निर्मल सारस्वत, प्रवीण कासनियां आदि ने संबोधित किया। 

No comments