ट्यूबवेल से उतर रहा किसान चोटिल
लिखमीसर. बुधवार शाम खेत में बने ट्यूबवेल की मोटर सही करने के लिए उतर रहा किसान गिरने से चोटिल हो गया। जानकारी के अनुसार खरलियां निवासी सुखवीरसिंह चक 14 एलजीडब्ल्यू बी स्थित खेत में बने ट्यूबवैल की मोटर सही करने के लिए टोचन से बंधी बोरे से बनी पल्ली में बैठकर कुंए में उतर रहा था कि 20 फुट अंदर जाने के बाद पल्ली फटने से किसान कुंए में गिर गया। किसान के साथ काम करने वाले किसानों ने घायल को निकालकर श्रीगुरुसरमोडिया अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। किसान के रीढ़ की हड्डी व शरीर में चोटें आने के कारण इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Post a Comment