बिकवाली दबाव से 1800 रुपए टूटा गम
बिकवाली दबाव से स्थानीय थोक मंडियों में ग्वार व ग्वार गम में सोमवार को चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनसीडैक्स पर स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते ग्वार अक्टूबर अनुबंध 160 रुपए लुढ़ककर 4040 रुपए तथा ग्वार गम अक्टूबर वायदा 470 रुपए नीचे आकर 11,510 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। ग्वार सीड में सटोरियों की बिकवाली हावी रही। हाजिर में जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 1800 रुपए टूट गया। इसके भाव 14,000 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। हाजिर ग्वार सीड भी 600 रुपए की नरमी के साथ 5100 रुपए बिकी।
प्रेम इंडस्ट्रीज के राजेश जैन ने बताया कि देश के उत्पादन केंद्रों पर अच्छी बारिश होने से ग्वार की पैदावार दुगुनी से अधिक होने की खबरें आ रही हैं। उधर आयातक ग्वार गम के गिरते भावों पर नजर रखे हुए हैं तथा वेट एंड वाच की नीति अपना रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे:- अनाज: गेहूं दड़ा 1575, गेहूं (3765) 1550 से 1575, गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1610, गेहूं फार्मी 2200 से 2300, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 5100, ग्वार गम 14,000 रुपए प्रति क्विंटल। दलहन मिल डिलीवरी: मूंग 5350, चौला 4200, चना 2950, उड़द 3650 रुपए। दालें: मूंग मोगर 6300 से 6400, मूंग छिलका 5500 से 5800, उड़द मोगर 4200 से 4500, उड़द छिलका 3800 से 3900, चना दाल मीडियम 3500, चना दाल बोल्ड 3600, चौला मोगर 5050, अरहर दाल 5000 से 5900, मलका मसूर 4900 रुपए।
प्रेम इंडस्ट्रीज के राजेश जैन ने बताया कि देश के उत्पादन केंद्रों पर अच्छी बारिश होने से ग्वार की पैदावार दुगुनी से अधिक होने की खबरें आ रही हैं। उधर आयातक ग्वार गम के गिरते भावों पर नजर रखे हुए हैं तथा वेट एंड वाच की नीति अपना रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे:- अनाज: गेहूं दड़ा 1575, गेहूं (3765) 1550 से 1575, गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1610, गेहूं फार्मी 2200 से 2300, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 5100, ग्वार गम 14,000 रुपए प्रति क्विंटल। दलहन मिल डिलीवरी: मूंग 5350, चौला 4200, चना 2950, उड़द 3650 रुपए। दालें: मूंग मोगर 6300 से 6400, मूंग छिलका 5500 से 5800, उड़द मोगर 4200 से 4500, उड़द छिलका 3800 से 3900, चना दाल मीडियम 3500, चना दाल बोल्ड 3600, चौला मोगर 5050, अरहर दाल 5000 से 5900, मलका मसूर 4900 रुपए।
Post a Comment