नीचे भावों पर मांग से चना फिर तेज
नीचे भावों पर स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से स्थानीय थोक मंडियों में सोमवार को चना फिर महंगा हो गया। एनसीडैक्स पर चना सितंबर अनुबंध तीन फीसदी अर्थात 84 रुपए उछलकर 2857 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। शुभम ब्रोकर एजेंसी के विकास जैन ने बताया कि चने में काफी मंदी आ चुकी है, जिससे निचले स्तर पर इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है।
Post a Comment