सिलेंडरों की सप्लाई सही समय पर न होने से ग्रामीण परेशान
पीलीबंगा | लिखमीसर - इंडेन गैस एजेंसी पीलीबंगा के संचालकों की मनमानी के चलते समय पर गैस सिलेंडरों की सप्लाई न होने से क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एजेंसी संचालक मनमाफिक तरीके से गांवों में सिलेंडरों की सप्लाई भेजते है। उपभोक्ता जितेंद्र, साहब राम, मोहनलाल व श्रवण कुमार ने बताया कि रसद विभाग के अधिकारियों की ढिलाई के चलते गैस एजेंसी संचालक निर्धारित तिथि तय होने पर भी सिलेंडरों की सप्लाई समय पर नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जिला कलेक्टर से शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कर राहत दिलवाने की मांग की है। प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण ने भास्कर को बताया कि इस संबंध में जानकारी लेकर गैस एजेंसी संचालकों को निर्धारित समय पर सिलेंडरों की सप्लाई करने के लिए पाबंद किया जाएगा।
Post a Comment