Header Ads

test

आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग

पीलीबंगा. बीते गुरुवार को अपनी बेटियों के लिए साइकिलें लेकर हनुमानगढ़ से लौट रहे प्रेमपुरा गांव निवासी इंद्राज मेघवाल पुत्र बगड़ाराम व सीताराम पुत्र हरी राम मेघवाल की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद उनके बच्चों के समक्ष दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के भी लाले पड़ गए हैं। इंद्राज की मेधावी बेटी ममता तो बिल्कुल अनाथ हो गई है जबकि सीताराम की पत्नी की बेटी सरबती के सामने भी अब अपनी मां की दवाइयों व अपनी पढ़ाई और भरण-पोषण का खर्च उठाने की समस्या खड़ी हो गई है। उल्लेखनीय है कि इंद्राज के परिवार में दो लड़कियां, एक लड़का एवं एक उसकी वृद्ध मां हैं जबकि सीताराम के परिवार में तीन लड़कियां, एक लड़का व उसकी बीमार पत्नी है। दोनों परिवारों की हालत को देखते हुए भारतीय किसान संघ ने दोनों मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ की एक बैठक सोमवार को कृषक विश्राम गृह में रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ने पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया। स्कूल ने की सराहनीय पहल घटना के बाद प्रशासन व पंचायत की तरफ से पीडि़त परिवारों की कोई सुध नहीं ली गई है वहीं गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व स्टाफ ने उक्त परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए स्वयं की जेब से राशि एकत्रित करने की सराहनीय पहल की है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लैपटॉप व साइकिलें पाने वाली ममता व सरबती भी इसी विद्यालय की क्रमश: 9वीं व 10वीं कक्षा की छात्राएं हैं। शाला प्रधानाध्यापक शंकरलाल वर्मा ने बताया कि उक्त राशि शीघ्र ही एकत्रित कर पीडि़त परिवारों के घर पहुंचा दी जाएगी। ये थी घटना : बीते गुरुवार को कस्बे के राजकीय उमा विद्यालय में लैपटॉप व साइकिल वितरण समारोह में लैपटॉप लेने के बाद ममता व सरबती को उनके पिता इंद्राज व सीताराम ने उन्हें गांव के लिए रवाना कर दिया और खुद दोनों बेटियों के लिए साइकिलें लाने के लिए हनुमानगढ़ रवाना हो गए। साइकिलें लेकर वापिस लौटते समय रात्रि के करीब 10 बजे हनुमानगढ़ रोड़ पर मसरू वाला गांव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
स्कूल ने की सराहनीय पहल 
घटना के बाद प्रशासन व पंचायत की तरफ से पीडि़त परिवारों की कोई सुध नहीं ली गई है वहीं गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व स्टाफ ने उक्त परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए स्वयं की जेब से राशि एकत्रित करने की सराहनीय पहल की है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लैपटॉप व साइकिलें पाने वाली ममता व सरबती भी इसी विद्यालय की क्रमश: 9वीं व 10वीं कक्षा की छात्राएं हैं। शाला प्रधानाध्यापक शंकरलाल वर्मा ने बताया कि उक्त राशि शीघ्र ही एकत्रित कर पीडि़त परिवारों के घर पहुंचा दी जाएगी। 

No comments