युवक की डिग्गी में डूबने से मौत
पीलीबंगा. चक 24 पीबीएन में सोमवार को डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। उक्त युवक ससुराल आया हुआ है। मृतक पदमपुर का रहने वाला है। इस संबंध में पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। मृतक का साला गुरदीपसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा लखविंद्रसिंह (25) पुत्र बलदेवसिंह (पदमपुर) रविवार को उसके यहां आया हुआ था। आज उसने काफी ड्रिंक कर रखी थी जिससे गांव में बनी वाटर वक्र्स की डिग्गी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Post a Comment