Header Ads

test

लिखमीसर में दुकान से ग्वार चोरी

लिखमीसर | पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के कारण क्षेत्र में चोर पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार रात को चोरों ने स्थानीय मार्केट में ग्वार मार्केट में ग्वार चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार किसान सेवा केंद्र में चोरों ने हाथ साफ करते हुए एक क्विंटल ग्वार पार कर लिया। संचालक कालूराम धत्तरवाल ने बताया कि वह रात को दुकान बंद कर चला गया। पीछे से चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर दो थैलों में पड़ा ग्वार चोरी कर लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। 

No comments