Header Ads

test

बीज विक्रेताओं के प्रति नाराजगी

पीलीबंगा | पंचायत डींगवाला के चक 18 पीबीएन (बी) के काश्तकारों में रोष है। क्षेत्र में नकली बीजों के कारण काश्तकारों की गाजर की फसल भारी मात्रा में तबाह होने से काश्तकारों में कृषि विभाग व बीज विके्रताओं के प्रति नाराजगी है। काश्तकार मलूक सिंह, मंगलसिंह, बलजिंद्र सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने कस्बे की ही एक दुकान से गाजर का बीज खरीदा था। काश्तकारों का आरोप है कि संबंधित दुकानदार ने उन्हें बीज की क्वालिटी श्रेष्ठ बताते हुए नकली बीज दे दिया, जिसका खामियाजा अब उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है। काश्तकारों ने बताया कि बीज नकली होने के चलते 75 प्रतिशत गाजर की फसल बर्बाद हो गई। उन्होनें इस बात की शिकायत जब बीज विके्रताओं से की तो उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को बुलवाकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा करवाकर नुकसान की भरपाई करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक किसी ने समस्या नहीं सुनीं। 

No comments