नए धानमंडी यार्ड बनाने का विरोध
गोलूवाला | नए धानमंडी यार्ड बनाने के विरोध स्वरूप गुरुवार को किसानों एवं व्यापारियों की आमसभा हुई। इसमें नए मंडी यार्ड के उत्तर दिशा में बनने पर विरोध जताया गया। मंडी यार्ड को गोलूवाला क्षेत्र के अंदर पीलीबंगा तहसील एंव विधानसभा क्षेत्र में ही बनाने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि कृषि विपणन बोर्ड ने मंडी से दो किलोमीटर की दूरी पर हनुमानगढ़ तहसील में पडऩे वाले गांव पक्काभादवां के समीप चक 19 जेआरके में नए मंडी यार्ड की योजना का प्रस्ताव भी मिल गया है। जानकारी के अनुसार इस एरिया पर मंडी यार्ड बनाने का दूसरे गांव खाराचक,अमरसिहंवाला, सुरांवाली, हांसलियां, खोथावाली, उमेवाला, हरदयालपुरा सहित दर्जनों चकों व ढाणियों के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध स्वरूप हुई बैठक में हरदयालपुरा के सरपंच कुलदीप गिला, सूरांवाली सरपंच ओमप्रकाश सहारण, हांसलिया सरपंच इस्माईल खां, खोथावाली सरपंच पति रामप्रताप, पूर्व सरपंच श्योकरण थोरी, जिला परिषद् सदस्य गीतादेवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव सिहं जाखड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद बागड़ी, उतरी अरोडवंश के प्रदेश महामंत्री किरण जगा, निवादान सरपंच पूर्णराम डेलू, कामरेड सुभाष चौरा आदि मौजूद थे।
Post a Comment