27 कनेक्शन काटे, साढ़े तीन लाख रुपए वसूले
पीलीबंगा | जोधपुर डिस्कॉम द्वारा क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन कर छापामारी की जा रही है। सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि बीते सप्ताह नगरी क्षेत्र में बकाया वसूली को लेकर 27 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेद किए गए व करीब साढ़े 3 लाख रुपए की वसूली की गई। बकाया वसूली को लेकर कनिष्ठ अभियंताओं की टीमों का गठन कर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में छापामारी की जा रही है। उन्होंने बकाया विद्युत उपभोक्ताओं से एमनेस्टी स्कीम का फायदा लेकर अपने विद्युत बिल भरवाकर विद्युत कनेक्शन शुरू करवाने को कहा है।
Post a Comment