ई-मित्र कियोस्क संचालक कामरा को मिलेगा पुरस्कार
पीलीबंगा | सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा राजस्थान ई-गवर्नेंस अवॉर्ड 2012-13 के तहत ई-मित्र संचालकों को दिया जाने वाले पुरस्कारों की कड़ी में पीलीबंगा की ई-मित्र कियोस्क के संचालक कृष्णलाल कामरा का नाम घोषित किया गया है। कामरा को यह पुरस्कार पूरे वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं एवं पूरे वर्ष के कार्य मूल्यांकन के आधार पर दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में संचालित ई-मित्र कियोस्कों में से पीलीबंगा कस्बे के कृष्णलाल कामरा के कियोस्क का चयन किया गया है। इस पुरस्कार चयन को लेकर तहसीलदार नरेश जोशी ने कामरा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी है।
Post a Comment