Header Ads

test

विशेष योग्यजनों को नहीं मिल रहा राशन

पीलीबंगा | कूपनों के अभाव में गत 2 माह से विशेष योग्यजनों को राशन का गेहूं नहीं मिल रहा है। इस बात को लेकर बुधवार को नि:शक्तजनों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें राशन दिलवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार नि:शक्तजनों ने उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया कि उन्हें गत 2 माह से राशन का गेहूं नहीं मिल रहा है। कई दिनों से पालिका कार्यालय के चक्कर भी काट रहे हैं परंतु उन्हें वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। नि:शक्तजनों ने एसडीएम से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें राशन का गेहूं दिलवाने की व्यवस्था करें। एसडीएम ने पालिका प्रशासन से विकलांगों की समस्या को प्राथमिकता से हल करवाने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में राजेश पारीक, राजू शर्मा सहित अन्य नि:शक्तजन शामिल थे। 

No comments