Header Ads

test

"पाक की नापाक हरकतों ने सिर शर्म से झुकाया है अब तो सबक सिखाने का सही वक्त आया है"

पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन में पाक्षिक काव्य गोष्ठी रविवार को साहित्यकार बलविंद्र भनोत की अध्यक्षता में हुई। लेखक विजय बवेजा ने कविता 'पाक की नापाक हरकतों ने सिर शर्म से झुकाया है अब तो सबक सिखाने का सही वक्त आया है' सुनाकर पड़ोसी देश पाकिस्तान की करतूतों पर कड़ा प्रहार किया। बलविंद्र भनोत ने 'फ टे चिथड़े लोहड़ी मांगते बच्चे रू ला गए' सुनाकर वर्तमान में लोहड़ी की प्रासंगिकता पेश की व लोहड़ी के महत्व के बारे में बताया। कवि गणेश जैन ने कविता 'बच्चे के मुंह में तीन लोक देखे' पेश कर बाल महिमा को पेश किया। भागीरथ वर्मा ने नशे पर कविता सुनाकर नशे से दूर रहने की बात कही। गोष्ठी में सोहनलाल, नवजोत सिंह, कुलदीप चौहान, बृजेन्द्र भलेरिया, यश कुमार, श्याम तिवाड़ी आदि उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन विजय बवेजा ने किया। 

No comments