मेडिकल रिसर्च के लिए पारोबाई की देह दान
पीलीबंगा | गांव कालीबंगा में 70 वर्षीय पारोबाई के मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनकी देह दान की है। ब्लॉक भंगीदास सतीश मित्तल इन्सां के अनुसार पारोबाई का निधन रविवार को हो गया था। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से परिजनों ने उनकी देह दान करने की इच्छा जताई। जोधपुर की ऑल इंडिया मेडिकल रिसर्च कॉलेज की टीम को रिसर्च के लिए देह सौंपी गई है। इससे पूर्व पारोबाई की निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा अनुयायी कालीबंगा पहुंचे। विनती शब्द के बाद पारोबाई की अंतिम यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम पारोबाई की बेटियों ने अर्थी को कंधा दिया। इससे पूर्व पारोबाई के नेत्रदान किए गए। डॉ. केके गुप्ता, गोपाल डोडा व रवि कुमार इन्सां ने नेत्र उत्सर्जित किए। नेत्रों को प्रेमी हरप्रीत इन्सां व अनिल इन्सां ने श्री गुरुसर मोडिया के शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाया।
Post a Comment