पहले दिन में 70 पट्टे जारी
पीलीबंगा | पालिका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड 4 में लगाए शिविर में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने 70 पट्टे वितरित किए। अधिशासी अधिकारी मेहंदीरत्ता ने बताया कि जिन लोगों को पट्टे नहीं जारी हुए है, उन्हें भी जल्द दिए जाएंगे साथ ही संबंधित समस्याओं का भी निपटारा होगा। पट्टों के वितरण से पालिका को 1 लाख 60 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है। अन्य वार्डों के पट्टों के वितरण को लेकर पालिका कार्यालय में भी एक विशेष काउंटर लगाया गया है जहां रसीदें काटी जा रही हैं। मेहंदीरत्ता ने बताया कि वार्ड 4, 5, 6 व 25 में जिन लोगों पर खतरे की तलवार लटक रही थी अब इन वार्डों की डी-प्लानिंग कर उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि पट्टा वितरण में स्थानीय पालिका पूरे राजस्थान में सी श्रेणी में प्रथम व बीकानेर संभाग में द्वितीय स्थान पर है। इस मौके पर वार्ड पार्षद दारासिंह, मनोनीत पार्षद लखविंद्र सिंह, सुखदेवसिंह संघा, कृष्ण पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, सुनील सैन व सतपाल आदि मौजूद थे।
Post a Comment