Header Ads

test

समय पर वेतन देने की मांग

पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति ने राज्यकर्मियों व संविदाकर्मियों को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन देने की मांग की है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल ने बताया कि कर्मचारियों को वेतन देरी से मिलता है। इस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसएसए व सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत कर्मियों के लिए राज्य सरकार ने ठान ही रखा है कि उन्हें वेतन समय पर देना ही नहीं है। जहां तक अल्प मानदेय पर कार्यरत संविदाकर्मियों का सवाल है। उन्हें वेतन के लिए मानसिक रूप से प्रताडि़त होना पड़ता है। समिति ने मांग की है कि राज्य सरकार क्रर्मियों को समय पर वेतन देने को कहा है। 

No comments