दूध में फैट की दरें बढ़ाई गई
श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, गंग मूल डेयरी ने शुक्रवार से दूध की फैट दरें बढ़ाने का निर्णय लिया है। गंग मूल डेयरी के अध्यक्ष सुदेश चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 370 रुपए प्रति किलो फैट के हिसाब से दूध की खरीद की जा रही है। अब दुग्ध उत्पादकों को 390 रुपए प्रति किलो फैट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
Post a Comment