Header Ads

test

तरुण संघ द्वारा स्थापना दिवस पर होगा प्रतिभाओं का सम्मान

पीलीबंगा | समाज सेवी संस्था तरुण संघ द्वारा 31वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। संस्था महासचिव निर्मल प्रकाश लुगरिया ने बताया कि समारोह में शिक्षा व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 10 में तहसील की वरीयता सूची बनाकर प्रथम 10 को व कक्षा 12 से उच्च कक्षाओं में वर्गानुसार प्रथम दो-दो छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। विकलांगों को तिपहिया साइकिल व नेत्र दानदाताओं के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। अध्यक्ष नारायणदास बंसल ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक अपने आवेदन संस्था पदाधिकारियों को जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 18 दिसंबर से विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूतों, जुराबें व स्वेटरों का वितरण किया जाएगा।

No comments