Header Ads

test

हड़ताल 11वें दिन भी जारी, वार्ता बेनतीजा

 पीलीबंगा|  सीटू से संबंधित फर्नीचर कामगार यूनियन द्वारा मजदूरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर की जा रही हड़ताल 11वें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को यूनियन प्रतिनिधियों व दुकानदारों के मध्य हुई वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता में एफसीआई लेबर यूनियन के अध्यक्ष शेरसिंह, महेंद्र सिंह, फर्नीचर कामगार यूनियन की ओर से कौर सिंह, भूप सिंह श्योराण, नवीन बजाज, मनीराम मेघवाल, जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के सचिव दौलतराम डागला, मोतीराम मावर, ओमप्रकाश, कालूराम व हंसराज आदि ने भाग लिया। वार्ता के पश्चात सीटू कार्यालय में श्रमिकों की हुई एक बैठक में यूनियन की मांग नहीं माने जाने तक संघर्ष जारी रखने और इसे और तेज करने का निर्णय लिया गया। कामरेड मनीराम मेघवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच 19 दिसंबर को पुन: वार्ता रखने का निर्णय लिया गया है। भादरा में पटवारियों का धरना ५वें दिन भी जारी भादरात्न राजस्व पटवारी विनोद कुमार के साथ प्रशासन शहरों के संग अभियान में हाथापाई करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर भादरा तहसील, छानी बड़ी उप-तहसील व एसडीएम कार्यालय के समस्त पटवारियों, कानूनगो, मंत्रालयिक कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का धरना 5वें दिन भी जारी रहा। पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर शीघ्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पटवारी आंदोलन तेज करेंगे। शुक्रवार को धरने पर विनोद गोदारा, लियाकत अली, अमरजीत, जगदीश प्रसाद, शकील खां, रामनिवास, सुदर्शन आर्य, विनोद, गिरदावर बलवीरसिंह, असगर अली, रुलीचंद, भादर सिंह, दिनेश सेवदा, राजेंद्र मील, बलवंत सिंह, नारायणसिंह व चानणमल सहित कई कर्मचारी बैठे। 

No comments