Header Ads

test

जिंदगी का अनमोल हीरा होती है मां'

पीलीबंगा | इंदिरा गांधी मेमोरियल (पीजी) कॉलेज में सोमवार को अन्त: सदन खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा व विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन व शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल थे जबकि सम्माननीय अतिथियों के रूप में पंचायत समिति विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह ने की। इस दौरान काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने 'जीने का मतलब पता है आपको, तो दुख में भी मुस्कराते रहना', 'जिंदगी का अनमोल हीरा होती है मां', 'कितनी अभागिन भी वह नारी जिसे जहर पिला दिया गया', 'काश मैं माइक होता' व 'कितना खून बहा होगा एक अश्क को आंख तक आने में' आदि प्रस्तुतियों से मौजूद लोगों का मन मोहा। प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी सदन की संतोष कुमारी ने प्रथम व नेहरू सदन के मनोज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आईजीएम (बीएड) कॉलेज प्राचार्य डॉ. स्वराज शर्मा व बीएड कॉलेज प्रवक्ता उग्रसेन जाखड़ ने निभाई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह ने अतिथियों का आभार जताया। मंच संचालन व्याख्याता कुंदनलाल ने किया। 

No comments