Header Ads

test

वार्ड 16 में अतिक्रमण हटाया

पीलीबंगा | पालिका प्रशासन द्वारा सोमवार को वार्ड 16 में अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजानखां के नेतृत्व में पालिका अमले ने कस्बे के वार्ड 16 में स्थित विद्या देवी के मकान से अतिक्रमण हटवाया। ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के दौरान अतिक्रमण को पुनर्वासित की सूची में होने की वजह से छोड़ दिया गया था। चूंकि 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' के दौरान विद्या देवी को कस्बे के वार्ड 23 में आबंटित भूखंड का पट्टा जारी कर दिया गया। ईओ ने बताया कि विद्या देवी को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था जिस पर विद्या देवी ने सोमवार को अभियान के दौरान पालिका प्रशासन से अपने अतिक्रमण को हटाने के लिए आग्रह किया था। इस पर यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान पालिका के गोविंद राम, जसवंत सिंह व भोलाराम सहित कई पालिका कर्मी मौजूद थे। 

No comments