वार्ड ११ के लोगों को नहीं मिला योजना का लाभ
पीलीबंगा | वार्ड 11 को कच्ची बस्ती योजना में ही रखने की मांग करते हुए वार्डवासियों ने शनिवार शाम को वार्ड पार्षद मनीराम नायक के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक वार्ड 11 में अधिकतर गरीब व गरीबी रेखा से भी नीचे स्तर के लोग रह रहे हैं। ऐसे में अगर इस वार्ड को पक्की बस्ती योजना में लेकर लोगों के मकानों का नियमन किया गया तो अधिकतर वार्डवासी नियमन की राशि न भरवा पाने के कारण राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे। पार्षद मनीराम ने बताया कि ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल को पालिकाध्यक्ष ने उनकी मांग पर आश्वासन का भरोसा दिया है।
Post a Comment