पीलीबंगा को मिला सबसे ज्यादा बजट
राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत सुधारने के लिए हनुमानगढ़ के
157 व श्रीगंगानगर जिले के 422 केंद्रों के लिए 10 लाख रुपए का बजट
स्वीकृत किया है। इनमें सबसे अधिक बजट श्रीगंगानगर जिले की घड़साना तहसील
व हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील को मिला है। इसके तहत घड़साना
क्षेत्र के 86 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 1 लाख 29 हजार रुपए का बजट
घोषित किया गया है। वहीं पीलीबंगा तहसील के 35 केंद्रों के लिए 52500
रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।
157 व श्रीगंगानगर जिले के 422 केंद्रों के लिए 10 लाख रुपए का बजट
स्वीकृत किया है। इनमें सबसे अधिक बजट श्रीगंगानगर जिले की घड़साना तहसील
व हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील को मिला है। इसके तहत घड़साना
क्षेत्र के 86 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 1 लाख 29 हजार रुपए का बजट
घोषित किया गया है। वहीं पीलीबंगा तहसील के 35 केंद्रों के लिए 52500
रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।
Post a Comment