दोपहर में धूप निकलने से मिली राहत
दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर कोहरे व सर्दी के आगोश में रहा। सुबह 11 बजे
थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बादलों की आगोश में छिपे
सूरज ने जैसे ही अपनी किरणे फैलाई तो दोपहर में लोगों को धुंध व कड़ाके
की सर्दी से राहत मिली। अपराह्न में ठंडी हवाएं और ठिठुरन बढ़ गई। शाम
होते ही फिर सर्दी बढ़ गई। सुबह सर्द हवाओं के साथ पड़ी ठंड ने लोगों को
अलाव और गर्म कपड़ों में रहने को मजबूर कर दिया। कृषि वैज्ञानिकों के
अनुसार कोहरा फसलों के लिए लाभदायक है वहीं मंगलवार से शीतकालीन अवकाश
होने से बच्चों को भी राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर तक
घने कोहरे ने वाहन चालकों को परेशान किए रखा। वाहन चालकों ने हेडलाइटें
जलाकर सफर तय किया।
थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बादलों की आगोश में छिपे
सूरज ने जैसे ही अपनी किरणे फैलाई तो दोपहर में लोगों को धुंध व कड़ाके
की सर्दी से राहत मिली। अपराह्न में ठंडी हवाएं और ठिठुरन बढ़ गई। शाम
होते ही फिर सर्दी बढ़ गई। सुबह सर्द हवाओं के साथ पड़ी ठंड ने लोगों को
अलाव और गर्म कपड़ों में रहने को मजबूर कर दिया। कृषि वैज्ञानिकों के
अनुसार कोहरा फसलों के लिए लाभदायक है वहीं मंगलवार से शीतकालीन अवकाश
होने से बच्चों को भी राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर तक
घने कोहरे ने वाहन चालकों को परेशान किए रखा। वाहन चालकों ने हेडलाइटें
जलाकर सफर तय किया।
Post a Comment