Header Ads

test

लुढ़क रहे हैं ग्वार के भाव, आवक भी कमजोर

ग्वार के भावों में कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। पिछले चार
दिनों पर अगर गौर करें तो ग्वार के भाव हर दिन टूटते जा रहे हैं। वहीं
इसका असर आवक पर भी पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में आवक घट कर आधी रह गई
है। बताया जा रहा है कि किसानों ने ग्वार का घरों में स्टॉक कर रखा है और
भाव बढऩे के इंतजार में हैं। उन्हें विश्वास है कि ग्वार के भाव पिछले
साल की तरह इस साल भी उन्हें निहाल करेंगे। यही कारण है कि किसानों ने
पिछले साल भाव बढऩे की वजह से अन्य फसलों के मुकाबले ग्वार को अधिक
तवज्जो दी। जिले में इस बार 3 लाख 50 हजार हैक्टेयर में ग्वार का उत्पादन
हुआ है। जबकि पिछली बार सवा दो लाख हैक्टेयर में ग्वार की बिजाई हुई थी।
ग्वार के भावों में हर दिन आ रही गिरावट का कारण व्यापारी ग्वारगम के
भावों में आ रही कमी को मान रहे हैं। ग्वार गम के भाव 31 हजार पर आ गए
हैं जबकि यही भाव दो दिन पहले 36 हजार रुपए थे। उनका मानना है कि आने
वाले दिनों में भी ग्वार के भाव तेज होने की उम्मीद नहीं है।

No comments