Header Ads

test

सैंपल भरे

पीलीबंगा |चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने कस्बे में खाद्य पदार्थ बेचने वाली 10 फर्मों का औचक निरीक्षण कर 4 सैंपल भरे गए। टीम ने नौलखा व बंसम ब्रांड के सरसों के तेल तथा अनुपम स्वीट्स से रसगुल्ले एवं जाखड़ मिष्ठान भंडार से मावे के सैंपल भरे। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। 

No comments