Header Ads

test

पालिका प्रशासन व बस्ती के लोग आमने-सामने

पीलीबंगा | वार्ड तीन में सांसी बस्ती के वाशिंदों को सुव्यवस्थित ढंग से बसाने को लेकर शुक्रवार को पालिका प्रशासन व बस्ती के लोग आमने-सामने आ गए हैं। 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान से पूर्व ही समस्या का स्थाई निराकरण करने के लिए जयपुर से आई एक विशेष टीम ने बस्ती का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने बस्ती में फैली गंदगी व उनमें रह रहे सांसी बस्ती के वाशिंदों के बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गहरी चिंता जताई। इस दौरान वाशिंदों ने कांग्रेस के विमुक्त, घुमंतू प्रकोष्ठ के मनफूलराम नाखाणी के नेतृत्व में टीम में शामिल अधिकारियों से उन्हें नियमित कर सुव्यवस्थित ढंग से बसाने की बात कही, लेकिन पालिका प्रशासन ने बस्ती के वाशिंदों को इसी जगह पर बसाए जाने में असमर्थता जताई। इस पर बस्ती के वाशिंदों ने कहा कि हम और हमारा परिवार विगत ४० सालों से यहां रह रहे हैं। मनफूलराम नाखाणी ने बताया कि इस बाबत प्रतिनिधिमंडल कई बार मुख्यमंत्री से भी मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। बावजूद इसके पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। टीम के अधिकारियों के साथ अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा व कई पालिकाकर्मी मौजूद थे। 

No comments