दुर्घटना में पति की मौत,पत्नी घायल
पीलीबंगा। पीलीबंगा-सूरतगढ़ मार्ग पर लखूवाली से आगे एक होटल के सामने सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को हनुमानगढ़ राजकीय रैफर किया है।
द्वितीय थाना प्रभारी मंगलाराम ने बताया कि रविवार सुबह होटल के सामने एक साइड में ट्रक खड़ा था। मसरूवाला निवासी शिवराजसिंह (50) पुत्र दलसिंह रामगढिया अपनी पत्नी सुखदेवकौर (45) के साथ मोटरसाइकिल पर पीलीबंगा से रामसिंहपुर की ओर जा रहा था। होटल के पास सूरतगढ़ की ओर से आ रही बस को निकालने के लिए शिवराजसिंह ने मोटरसाइकिल खड़े ट्रक के पीछे रोक दी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे शिवराजसिंह की मौके पर मौत हो गई।
वहीं सुखदेवकौर को राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ किया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चचेरे भाई बुधसिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
Post a Comment