Header Ads

test

संगठन की मजबूती के लिए करें प्रयास

पीलीबंगा | कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की एक बैठक शुक्रवार को कृषक विश्राम गृह में हुई। मुख्य अतिथि ओबीसी प्रकोष्ठ के संभागीय संयोजक महावीरसिंह चारण थे। चारण ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूत पर बल दिया। उन्होंने जिला लेबल पर ओबीसी प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान कर जिला सम्मेलन करने पर विचार-विमर्श किया। जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीरसिंह सिद्धू, ब्लॉक अध्यक्ष पतराम ओड, पूर्व सरपंच मदन सींवर, उपभोक्ता संरक्षण के जिलाध्यक्ष मुकेश गोयल, विधि प्रकोष्ठ के दाराङ्क्षसह, कृषि उपज मंडी समिति निदेशक ओम भादू, पूर्व जिला परिषद सदस्य मनफूलराम भांभू, बड़ोपल पंचायत के पूर्व सरपंच चेतराम छीम्पा, हांसलिया सरपंच इस्माइलखां, हरदयालपुरा सरपंच कुलदीप गिला, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल, रामस्वरूप तरड़, तरसेम ङ्क्षसह, मांगीलाल बिश्नोई, प्रभुराम सहारण व भंवरलाल गोदारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

No comments