Header Ads

test

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर लगाया

पीलीबंगा | कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को क्रय-विक्रय सहकारी समिति सभागार में प्रसार कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर लगाया गया। इसमें क्षेत्र के 44 क्रय-विक्रय सहकारी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं व्यवस्थापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनूप कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते केंद्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए मछली पालन के बारे में बताया। मुख्य अतिथि भंवरलाल गोदारा, अध्यक्ष क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने कृषि विज्ञान केंद्र की योजनाओं की सराहना करते गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने एवं कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, उमेश कुमार, महावीर कस्वां, डॉ. सतवीरसिंह व आनंद प्रकाश सिंह आदि ने आगामी रबी की फसलों की शस्य क्रियाओं, पादप संरक्षण विधियों की जानकारी, बागवानी व सब्जी उत्पादन तथा पशुपालन पर व्याख्यानों के माध्यम से जानकारियां उपलब्ध करवाई। प्रबंधक इंद्रजीत बिश्नोई ने सभी का आभार जताया। 

No comments