Header Ads

test

राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण

पीलीबंगा |ग्राम पंचायत सरावांवाला में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। सरपंच बलबीरसिंह व समाजसेवी देवीलाल मांवर ने पंचायत के चक 12, 14 व 16 पीबीएन में पेयजल के लिए खाला बनवाने की मांग की। विधायक ने कहा कि समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा। इसके साथ विधायक ने पंचायत के स्कूल की चारदीवारी के लिए विधायक कोटे से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। पंचायत सरपंच जसपालकौर, पंचायत समिति प्रधान काकाङ्क्षसह, उपप्रधान कमला मेघवाल, विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़, गुलाब सिंह व गगनसिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments