Header Ads

test

जिला कार्यकारिणी का विस्तार

पीलीबंगा | भाजपा हनुमानगढ़ जिला पंचायतराज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकरण बांगड़वा ने मंगलवार को जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया्र। महेंद्र सहारण व रजीराम गोदारा सहसंयोजक तथा राजेश खीचड़, फूलचंद स्वामी(हनुमानगढ़) जगदीश नेहरा, अमरसिंह धारणिया (टिब्बी), रामचंद्र मेहरा, जयप्रकाश फगोडिय़ा, वेदप्रकाश, ताराचंद खोडा (रावतसर), लूणाराम सुथार, मोतीलाल शर्मा (नोहर), नारायणसिंह राजपुरोहित, महावीर शर्मा (भादरा), सुभाषचंद्र, जसवीरसिंह, बलवंतसिंह (संगरिया) व मदन चतुर्वेदी, कृपाराम सहारण, सोहनलाल चालिया, लालचंद शर्मा व शेषकरण टाक (पीलीबंगा) सदस्य मनोनीत किए गए। बांगड़वा ने बताया कि पंचायतराज प्रकोष्ठ में नियुक्तियों से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को एकजुट होकर पार्टी हित में आगे आने की अपील की। 

No comments