Header Ads

test

बिजली की बढ़ी दरे कम करें

पीलीबंगा | माकपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत तमाम उपभोक्ताओं को 35 किलोग्राम गेहूं व चावल दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से मुहैया करवाने, मनरेगा में 300 रुपए मजदूरी व 200 दिवस रोजगार उपलब्ध करवाने, बिजली की बढ़ी हुई दरों को कम करने, जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अकुंश लगाने तथा बुढ़ापा पेंशन बिना किसी शर्त पर लागू करने आदि मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। तहसील सचिव मनीराम मेघवाल ने बताया कि 12 सितंबर को प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर माकपा कार्यकर्ता गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। प्रदर्शन की तैयारी को लेकर मंगलवार को मनीराम मेघवाल, नवीन बजाज, पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, एफसीआई लेबर यूनियन अध्यक्ष शेरसिंह, महेंद्रसिंह, पृथ्वीराज धारणियां, लालचंद, अमित नायक, अर्जुन चारण, प्रकाश पाणेचा, सफी मोहम्मद, नाजम अली, नूर मोहम्मद, दौलतराम व विनोद ङ्क्षसह आदि ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। मेघवाल ने बताया कि प्रदर्शन में मनरेगा श्रमिकों को कार्य उपलब्ध करवाने व पूरी मजदूरी की मांग रहेगी। 

No comments