Header Ads

test

दुकानों से 20 किलो पॉलीथिन जब्त

पीलीबंगा |पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी कस्बे की दुकानों पर धड़ल्ले से बेची जा रही है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा व अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता के निर्देशानुसार पालिका के सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान के नेतृत्व में पालिकाकॢमयों ने कस्बे की कई दुकानों से 20 किलो पॉलीथिन जब्त की। दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। टीम में शामिल रमजान मोहम्मद ने बताया कि नेहरू धर्मशाला रोड, खरलियां मार्ग व तहबाजारी में की गई कार्रवाई में करीब 20 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। अभियान में मदन मेट, कार्यवाहक जमादार जसवंत ङ्क्षसह, गोङ्क्षवदराम व भोलाराम आदि शामिल थे।

No comments