Header Ads

test

रसोई गैस सब्सिडी के लिए फार्म भरवाए

जाखड़ांवाली |रसोई गैस में मिलने वाली सब्सिडी के लिए जय बजरंगबली गैस एजेंसी सूरतगढ़ ने उपभोक्ताओं के लिए पंचायत में एक शिविर लगाया। इस दौरान उपभोक्ताओं को पहचानपत्र, राशनकार्ड व बैंक खाता की कॉपी दिखाते हुए मौके पर फॉर्म भरवाए गए। कंपनी प्रतिनिधि जगदीश भटेजा ने समय-समय पर पाइप, रेगूलेटर बदलने व सिलेंडर लेते समय लीकेज की जांच करने की बात कही। शिविर में करीब 100 उपभोक्ताओं ने भाग लिया। 

No comments