बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे : कमला मेघवाल
पीलीबंगा | चक 34 एसटीजी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पीलीबंगा पंचायत समिति की उपप्रधान कमला मेघवाल व रामपुरा के सरपंच कमला देवी ने 'आओ देखो सीखो' प्रतियोगिता को उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान, सुंदर लेख, श्रुति लेख, शब्द अंताक्षरी, शीघ्र गणना आदि प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें मॉडल क्लस्टर स्कूल के तहत आने वाले विद्यालयों की बालिकाओं ने भाग लिया। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक रामस्वरूप व नक्षत्र सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। अध्यापिका चंद्रकला, सोनू रानी, मंजू, अध्यापक डिप्टी सिंह, बद्रीनारायण, सुरेश कुमार, भंवरराम व हीरालाल सहित कामरेड मनीराम मेघवाल का विशेष योगदान रहा।
Post a Comment