Header Ads

test

भलाई के कार्यों में आगे आएंगे

पीलीबंगा  चक 2 एलजीडब्ल्यू (लौंगवाला) में डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीतराम रहीमङ्क्षसह के पावन गद्दीनशीन दिवस के उपलक्ष्य में प्रेमी जम्मू इन्सां के निवास स्थान पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा हुई। साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्यों में आगे आने का संंकल्प लिया। अनुयायी सुलखनसिंह की विनती शब्द के साथ नामचर्चा शुरू हुई। प्रेमी कुलवीर, बेबी हरदीप, हरीश डबलीराठान, जसकरण इन्सां, सुखदेव, रामदास निराला, मनप्रीत, जगतपाल, अमरजीत, कलाकार गुरप्रीत धालीवाल, जगसीर व अशोक इन्सां आदि ने भजन व शब्दों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का बखान किया। सात सदस्यीय कमेटी के रूघाराम ने डेरे की हिदायतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को जयपुर में संत गुरमीतराम रहीमङ्क्षसह जी इन्सां रूहानी सत्संग में साध-संगत को अपने अमृतमयी वचन सुनाकर निहाल करेंगे। सरपंच अजमेरङ्क्षसह व सतीश मित्तल ने ग्रंथ के महत्व पर प्रकाश डाला। पंचायत समिति प्रधान काकाङ्क्षसह, एडवोकेट जगजीतङ्क्षसह, गुरपाल, गुरलाल, टहलङ्क्षसह व भगवानदास, 7 सुजान बहनें, नौजवान कमेटी, बुजुर्ग कमेटी व बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थे। 

No comments