एजेंसी पर लगी आवेदकों की भीड़
पीलीबंगा | केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों पर सीधे उपभोक्ताओं को सब्सिडी दिए जाने की घोषणा करते ही पीलीबंगा गैस सर्विस पर आवेदन पत्रों को भरकर जमा करने वालों की भीड़ लगी हैं। एजेंसी के प्रबंधक जाकिर हुसैन कुरैशी ने बताया कि उपभोक्ताओं के भारी भीड़ के चलते अलग से एक काउंटर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ ही ग्राहकों का सत्यापन भी किया जा रहा है जिसके तहत सत्यापित उपभोक्ता को ही सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।
Post a Comment