Header Ads

test

श्रीमद्भागवत कथा का समापन

पीलीबंगा | श्री कल्याण कमल सेवा समिति एवं श्री गीता भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गीता भवन प्रांगण में स्वामी श्री कमलानंद गिरी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन रविवार को हुआ। महाराज ने हवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पंडित अशोक जोशी ने पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद भंडारा लगाया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने स्वामी का रजत जयंती समारोह मनाते हुए उनका अभिनंदन किया। स्वामी जी ने भी आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सेवादारों व श्रद्धालुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन रमन जैन व कृष्णलाल कामरा ने किया। 

No comments