जिले में दौड़ेंगी 11 जननी सुरक्षा एक्सप्रेस
जननी-शिशु को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए चिकित्सा विभाग ने जिले में 11 जननी सुरक्षा एक्सप्रेस मुहैया करवाई हैं। यह गाडियां दूरस्थ व उन पीएचसी क्षेत्र में नि:शुल्क सेवाएं देंगी जहां से सीएचसी की दूरी अघिक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर से गाडियों का विघिवत संचालन प्रारंभ हो जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना करेंगे।
जानकारी के अनुसार भादरा तहसील के गांव डाबड़ी, अजीतपुरा, कलाना व गांधी बड़ी, हनुमानगढ़ के धौलीपाल, रावतसर के ब्रह्मसर, नोहर के मंदरपुरा, धानसिया व मेघाना, पीलीबंगा के जाखड़ांवाली तथा संगरिया के दीनगढ़ स्थित पीएचसी में जननी सुरक्षा एक्सप्रेस गाड़ी मुहैया करवाई गई है। इन गाडियों के आने से एम्बुलेंस 108 पर कार्य का दबाव कम होगा। संबंघित क्षेत्र में एम्बुलेंस 108 केवल घायलों को लाने का कार्य करेगी। यद्यपि जननी सुरक्षा एक्सप्रेस का संचालन खर्चीला साबित होगा। क्योंकि यह गाडियां पेट्रोल से संचालित हैं। जबकि एम्बुलेंस 108 डीजल से चलती हैं।
Post a Comment