राजस्थान प्राइवेट चिकित्सक संघ को स्थाई प्रमाण-पत्र देने का ज्ञापन सौंपा
पीलीबंगा | राजस्थान प्राइवेट चिकित्सक संघ को स्थाई प्रमाण-पत्र देने की मांग करते हुए संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संघ अध्यक्ष प्रेमङ्क्षसह भाटी एवं निर्मल सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से मिला एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ ने बताया कि राजस्थान प्राइवेट चिकित्सक संघ (शहरी व ग्रामीण) को कांग्रेस सरकार ने अगस्त 1983 में आरएमपी चिकित्सकों को सीएचडब्ल्यू की तीन माह की ट्रेनिंग सरकारी खर्च पर देकर करीब 62 प्रकार की दवाइयों के द्वारा चिकित्सा करने का प्रमाण-पत्र दिया गया था। नेशनल प्लस पोलियो अभियान, टीकाकरण एवं नसबंदी अभियान में पूर्ण सहयोग किया जाता है, जिसका पूर्ण रिकार्ड सरकारी अस्पताल में दर्ज है। संघ ने ज्ञापन में अनुभव के आधार पर ट्रैङ्क्षनग देकर स्थायी प्रमाण-पत्र देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में डॉ. बजरंगलाल शर्मा, डॉ. देवीलाल शर्मा, साहबराम, गुरतेज ङ्क्षसह, जोगेन्द्र ङ्क्षसह, डॉ. हरदीप ङ्क्षसह व डॉ. पूर्णराम सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।
Post a Comment