रामपुरा में हटाए अतिक्रमण
पीलीबंगा। रामपुरा गांव में शुक्रवार को पंचायत समिति की ओर से पुलिस की मौजूदगी में जोहड़ पायतन के पास लम्बे समय से हो रहे अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटाया। प्रसार अघिकारी भारतभूषण शर्मा ने बताया कि एक ग्रामीणों के सतर्कता समिति में की गई शिकायत पर शनिवार को विकास अघिकारी राधेराम रेवाड़ व स्टाफ सदस्य यहां पहुंचे व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। यहां करीब 30-35 कच्चे व पक्के मकान, गोबर खाद की रूडियां, छप्पर, चारदीवारी, चौकियां बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन विकास अघिकारी व पंचायत प्रसार अघिकारी के गांव का हित व विकास होने की बात पर ग्रामीण शांत हो गए। कुछ ने स्वत: ही अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। इस मौके पर उपप्रधान कमला मेघवाल, सरपंच कमलादेवी मेघवाल, द्वितीय थाना प्रभारी मंगलाराम, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, ग्राम सेवक लच्छीराम, कमलसिंह शेखावत, मगरूरसिंह, राजीव शर्मा व परविन्द्रसिंह मौजूद थे।
Post a Comment