जेबतराशों को जेल भेजा
पीलीबंगा। पुराने बस स्टैंड पर 25 जुलाई को बिलोचांवाला निवासी जगदीश बिश्नोई की जेब तराश 50 हजार रूपए पार करने के आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर सोमवार को जेल भेजा गया। जांच अघिकारी घुक्करसिंह ने बताया कि वार्ड 40 सुरेशिया निवासी सुखदेव पुत्र राजू बावरी व कन्हैयालाल पुत्र मुंशीराम बावरी को जेब तराशने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।
शनिवार को न्यायालय से दो दिन के रिमांड की मंजूरी ली। सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों की जेब से पुलिस को परिवादी जगदीश का मतदाता पहचान पत्र, एक किसान क्रेडिट कार्ड व 36 हजार रूपए बरामद हुए। शेष राशि आरोपियों ने खर्च करनी बताई।
Post a Comment