Header Ads

test

तेरापंथ युवक परिषद की दंपती कार्यशाला

आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्या साध्वी सुमन श्री के सानिध्य में सोमवार को जैन भवन प्रांगण में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा दंपती कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रीति डाकलिया ने मधुर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तेयुप मंत्री संजय डागा ने उपस्थित दंपत्तियों का स्वागत किया और साध्वी श्री ने सभी संभागियों को किट भेंट की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी सुमन श्री ने कहा कि सुखी दाम्पत्य जीवन बहुत बड़ी तपस्या से मिलता है। यह भी एक प्रकार की दीक्षा ही है। दाम्पत्य जीवन को मधुर बनाए रखने में पति-पत्नी दोनों का बराबर सहयोग आवश्यक होता है। इसके लिए दोनों को एक-दूसरे के विचारों का आदर करते हुए एक-दूसरे के प्रति विश्वास रखना चाहिए। साध्वी सुरेखा व मधुर लता ने 'रिश्तों में रस भरने का अवसर देखो यह आया' गीत प्रस्तुत कर दंपत्तियों को सुखी जीवन जीने की सलाह दी। कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, प्रेम नाहटा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या पुष्पा नाहटा व बिंदु दुग्गड़ ने भी सफल दाम्पत्य जीवन के गुर बताए। कार्यक्रम में 'उत्तर दो, गिफ्ट लो' प्रश्न मंच के तहत रोचक प्रश्न पूछकर उपस्थित दंपत्तियों व श्रोताओं की ज्ञान चेतना को जागृत किया। चक्र वर्ग पहेली मेंं सायर हंसराज बांठिया प्रथम, ज्येष्ठा डूंगरमल दुग्गड़ व किरण चौथमल बांठिया द्वितीय एवं बिंदु विजय दुग्गड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हेें तेयुप द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशीला नाहटा व तेयुप मंत्री संजय डागा ने किया। 

No comments